Wednesday, December 26, 2018

आसान है......

मुस्किल होती है,उन लोगो को,
जो ठान लेते हैं, आसमा छुने को
मन्जिल भी मिलती है, उन लोगो को,
जो ढुंढ लेते हैं, अंधेरे में उजाले को,
अपने मेहनत पर भरोसा कर ऐ जमाने,
मीटा दे इस कठीन भाग्य को, पत्थर की लकीरों को.....

अंधविश्वासी दुनिया.....


अंन्धविश्वासी हो रही दुनिया आज के जमाने में
खुद से ज्यादा भरोसा करती है, दुसरो के बहकावे मे
निराशा ही हासिल होती है, देखे किस्मत की लकीरो को,
मेहनत को छोड़कर कोसते हैं अपनी तकदीरों को....

Thursday, December 13, 2018

अक्सर हँँसते है लोग......

अक्सर हँसते हैंं लोग ऊँचे विचारोंं पर,
आसाओं के पछी पर, ऊँचे मन्जिल के राही पर,
इच्छा दब जाती है, लोगों के सुनाने पर,
क्यूँ हम जीते हैं इस दुनिया के बहकावे पर,
क्यूँ नहीं खरा उतर पाते माता-पिता की उम्मीदों पर। 

Tuesday, December 11, 2018

POETRY AND STORIES: तुममे भी कुछ खास है

POETRY AND STORIES: तुममे भी कुछ खास है: सायरी...... कौन कहता है, तुममे कुछ खास नही, सच तो ये है, उनके नजरो मे विस्वास नही, कर कुछ ऐसा की जो आज हँसते है तुमपर, वो कल कहे क...

तुममे भी कुछ खास है

सायरी......

कौन कहता है, तुममे कुछ खास नही,

सच तो ये है, उनके नजरो मे विस्वास नही,

कर कुछ ऐसा की जो आज हँसते है तुमपर,

वो कल कहे की, रच दिया इसने इतिहास यही।


कोरोना को हराना है  मुश्किलों में है ये भारत पर लड़ने की छमता रखो, कोरोना तुमसे बड़ा नहीं है ये विस्वास सदा रखो अपनी असली हिम्मत पहचानो, ...